सनसनी: नया भोजपुर में संदिग्ध हालत में स्टेयरिंग पर मृत पड़ा था यूपी का ट्रक ड्राइवर
- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवाडेरा गांव के पास एनएच 922 पर खड़ी थी ट्रक, मालिक की सूचना पर पुलिस ने शव किया बरामद
केटी न्यूज/डुमरांव
यूपी का एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। उसका शव नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवाडेरा के पास एनएच 922 सड़क किनारे खड़ी ट्रक के स्टेयरिंग पर पड़ा था। ट्रक मालिक की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत ठंड लगने की वजह से हुई है।
मृतक ड्राइवर यूपी के देवरिया जिला स्थित समपार थाना क्षेत्र के सरया बिचली बेधी टोला का रहने वाला 50 वर्षीय धनंजय कुशवाहा बताया जाता है। इस मामले में उसी गांव के रहने वाले ट्रक मालिक बलवंत सिंह ने ओपी थाने में आवेदन देकर लिखित शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
ट्रक मालिक ने पुलिस को बताया है कि ड्राइवर ट्रक यूपी 52 टी 4821 को लेकर सीमेंट लेने के लिए औरंगाबाद गया था। ट्रक ड्राइवर पर कई बार फोन किया गया लेकिन उसका मोबाइल नहीं उठा। किसी तरह सूचना मिली कि ट्रक नावाडेरा के फोरलेन पर खड़ी है। वहां जाने के बाद ड्राइवर का दरवाजा अंदर से लॉक था। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक का दरवाजा खोला तो अंदर ड्राइवर का शव पड़ा था। प्रथम दृष्टया ड्राइवर की मौत ठंड लगने की वजह बतायी जाती है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।