कृषि कॉलेज के छात्रों ने जमकर किया हंगामा
- फेलोशीप बकाया का भुगतान करने और पेयजल की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे छात्र
केटी न्यूज/डुमरांव
वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज में बच्चों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। छात्रों के हंगामा से कॉलेज परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था। कॉलेज प्राचार्य के चेम्बर में प्रवेश कर हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों का फेलोसीप का पैसा बकाया है, उसकी मांग कर रहे थे।
साथ ही कॉलेज कैंपस में पेयजल की व्यवस्था सही करने की मांग कर रहे थे। इनके उग्र रूप को देखते हुए कॉलेज के शिक्षक भी दुबके रहे। इस संबंध में जब कॉलेज प्राचार्य डा. मुकेश कुमार सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छात्र अपने बकाया फेलोशीप की मांग कर रहे थे।
साथ ही कॉलेज में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी कह रहे थे। छात्रों की मांग पर शीघ्र अग्रेत्तर कार्रवाई करने की बात कही गई है। पेयजल की समस्या को भी उठाया गया, इस पर भी जरूरत के अनुसार व्यवस्था करने के लिए कहा गया। आश्वासन मिलने के बाद उग्र छात्र शांत हुए।