शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आ ,लाखो की संपति राख
केटी न्यूज/केसठ
प्रखंड के दक्षिण डेरा स्थित एक घर में गुरुवार की देर रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से घर में रखे लाखों रुपए का सामान और नगदी जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार डेरा निवासी निर्मल कुमार सिंह के घर गुरुवार की देर रात्रि में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गृहस्वामी ने बताया कि वे रात्रि में खाना खाने के बाद सोने के लिए घर में चले गए।
तब तक आचानक ग्रामीणों के आग आग चिलाने की आवाज सुनाई दी तो देखा कि मेरे घर के एक कमरे में आग लगी हुई है। वे बगल वाले कमरे में सो रहे थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में घर में रखे चौकी, कपड़ा, बक्सा और नगद एक लाख रुपए जल कर राख हो गया।
ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। गृहस्वामी ने बताया कि अगर थोड़ी देर और हो जाती तो पूरा परिवार आग की लपटे में आ जाता। ग्रामीणों ने बताया कि आचानक उनके घर के एक कमरे से आग की लपटे उठने लगी थी। देर रात होने के कारण पूरा परिवार सो रहा था। उसके ग्रामीणों ने बिजली काट समरसेबल चालू कर आग पर काबू पाया गया।
सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह पंचायत मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान ने पीड़ित परिवार से मिल ढांढस बंधाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए नावानगर थानाध्यक्ष डॉ नंदू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना चौकीदार द्वारा दी गई है।