नावानगर में ट्रक के पीछे से कार ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत तीन जख्मी
केटी न्यूज़। नावानगर
सोनवर्षा ओपी के उसरा गांव के पास रविवार की सुबह हाईवे पर एक बड़ी हादसा हुई। हाईवे पर दौड़ती ट्रक के पीछे से कार ने टक्कर मार दिया। जिससे कार में सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान आरा निवासी शैलेन्द्र कुमार है। जो पेशे से शिक्षक बताए जाते हैं। वही तीनों जख्मी को उसरा गांव के लोगों ने इलाज के लिए आरा भेजा। जख्मियों की अभी तक पहचान नहीं हुई है। इधर मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की सूचना दे दिया है। परिजन पहुंचने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। वही घटना के बाद ट्रक चालक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रक के पीछे से एक कार की टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जख्मियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
मां विंध्यवासिनी देवी की दर्शन कर लौट रहा था मृतक
बताया जाता है कि मृतक एवं उनके मित्रगण यूपी के विंध्याचल से मां विंध्यवासिनी देवी की दर्शन कर आरा-मोहनियां हाईवे से अपने घर लौट रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। तभी उसरा गांव के पास कार चालक अनियंत्रित होकर एक ही दिशा में जा रही ट्रक के पीछे से कार ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के चारों चक्का उपर हो गया। इधर टक्कर होने की आवाज मिलते ही ग्रामीणों ने दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां कार में सवार एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि तीन लोग तड़प रहे थे। ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकालते हुए इलाज के लिए आरा भेजा। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया।