धनसोई में बेलगाम स्कार्पियों ने शौच जा रही महिलाओं को रौंदा, सास की मौत, बहु जख्मी
- घटना के विरोध में सड़क जाम कर ग्रामीणों ने काटा बवाल
केटी न्यूज/धनसोई
रविवार की देर शाम धनसोई थाना क्षेत्र के इटढ़िया गांव के पास एक बेलगाम स्कार्पियों ने शौच जा रही सास बहू को रौंद दिया। इस घटना में सास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहु गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वही दुर्घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियों सड़क किनारे चाट में पलट गई। लेकिन उसमें सवार चालक समेत अन्य लोग किसी तरह निकल भाग निकले। ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ पुलिस के हवाले किया। वही इस घटना के विरोध में
ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम भी किया था। लेकिन बाद में धनसोई थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया। मृतका इटढ़िया के स्व कन्हैया गोंड की 65 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी तथा जख्मी उसके पुत्र चंदन गोंड की 30 वर्षीय पत्नी ललिता देवी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम दोनों अपने घर से शौच जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान धनसोई की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें कमलावती की मौत हो गई जबकि ललिता जख्मी हो गई है। घटना के बाद सड़क किनारे पलटी स्कार्पियों से निकल भाग रहे लोगों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। वही इस पथ पर बेलगाम परिचालन पर लगाम लगाने तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग पर शव के साथ सड़क जाम कर दिए। इसकी सूचना मिलते ही धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।