बकरी को बचाने में पलटा ऑटो, पांच घायल
चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा ब्रह्मचौरा के पास एक बकरी को बचाने में ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे में महिला समेत पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

केटी न्यूज/चौसा
चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा ब्रह्मचौरा के पास एक बकरी को बचाने में ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे में महिला समेत पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद आस-पास मौजूद ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और ऑटो में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। आनन-फानन में 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई और सभी घायलों को चौसा सीएचसी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो चौसा यादव मोड़ से यात्रियों को लेकर बक्सर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ब्रह्मचौरा के पास अचानक सड़क पर बकरी दौड़ पड़ी। उसे बचाने के प्रयास में चालक ऑटो से नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में जा पलटा। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घायलों में राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा निवासी सिराज सिद्दीकी की बेटी 20 वर्षीय शबनम खातून, मोहम्मद मंजूर सिद्दीकी की पत्नी 40 वर्षीय रुकसाना बीबी तथा सिकरौल निवासी 30 वर्षीय मजदूर लालू कुमार समेत अन्य यात्री शामिल हैं। तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल व अस्पताल पहुंची। ऑटो को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, फरार चालक की तलाश की जा रही है।
यह हादसा इस बात की ओर इशारा करता है कि सड़कों पर लापरवाही और अव्यवस्था किस तरह लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। ग्रामीणों की तत्परता से समय रहते घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका, अन्यथा स्थिति और भयावह हो सकती थी।