सड़क दुर्घटना में अधेड़ जख्मी, टूटा पैर, इलाज जारी
डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर टेढ़की पुल के समीप दो बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे मौके पर मौजूद युवा सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय तथा अन्य युवाओं द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर टेढ़की पुल के समीप दो बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे मौके पर मौजूद युवा सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय तथा अन्य युवाओं द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।
इस दुर्घटना में उसका एक पैर टूट गया है। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे बाइक सवार फरार हो गए है। जख्मी की पहचान डुमरांव दक्षिण टोला निवासी 50 वर्षीय मुन्ना सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वे अपने खेत घुमने बाइक से निकले थे। दोपहर करीब एक बजे खेत घुमकर वापस अपने घर लौट रहे थे,
जैसे ही टेढ़की पुल के समीप पहुंचे कि एक बाइक जिस पर तीन युवा सवार थे तेज रफ्तार में उनकी बाइक में टक्कर मार दिए, जिससे वे सड़क पर गिर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।