बघेलवा मोड़ पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक गंभीर घायल
थाना क्षेत्र के बक्सर–कोचस मुख्य पथ पर बघेलवा मोड़ के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने लापरवाही का परिचय देते हुए बाइक सवार प्रखंड स्वच्छता समन्वयक आलोक कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आलोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
केटी न्यूज/राजपुर
थाना क्षेत्र के बक्सर–कोचस मुख्य पथ पर बघेलवा मोड़ के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने लापरवाही का परिचय देते हुए बाइक सवार प्रखंड स्वच्छता समन्वयक आलोक कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आलोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोक कुमार रोहतास जिले के कुदरा स्थित अपने पैतृक गांव से प्रखंड मुख्यालय राजपुर ड्यूटी के लिए आ रहे थे।

जैसे ही वे बघेलवा मोड़ के पास पहुंचे, तभी एक स्कॉर्पियो अचानक बिना संकेत मोड़ मुड़ गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से आलोक कुमार संभल नहीं सके और बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना के बाद सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि घायल की स्थिति अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

घटना ने एक बार फिर मुख्य
सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे मोड़ों पर ट्रैफिक नियंत्रण और सख्ती बढ़ाने की मांग की है।
