एनएच पर खड़ी ट्रक से टकराई टेलर चालक व सह चालक जख्मी, हालत गंभीर
पटना बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर ट्रक व टेलर की टक्कर हो गई। यह घटना शुक्रवार की अहले करीब तीन बजे नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नवाडेरा गांव के समीप की है। इस हादसे में टेलर का चालक व सह चालक गंभीर रूप से जख्मी हो केबिन में ही फंस गए थे।

- लोगों ने मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक व सह चालक को निकाल पहुंचाया अस्पताल
- पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर नवाडेरा के समीप हुआ हादसा
केटी न्यूज/डुमरांव
पटना बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर ट्रक व टेलर की टक्कर हो गई। यह घटना शुक्रवार की अहले करीब तीन बजे नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नवाडेरा गांव के समीप की है। इस हादसे में टेलर का चालक व सह चालक गंभीर रूप से जख्मी हो केबिन में ही फंस गए थे।
वाहनों की टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग दौड़े भागे पहुंचे तथा केबिन में फंसे लोगों को मशक्कत से निकाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाए। इस घटना में टेलर का सह चालक की स्थिति गंभीर है, जिसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार टेलर संख्या बीआर 24 जीडी 7497 नासरीगंज से बालू लेकर आजमगढ़ की तरफ जा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ ट्रक संख्या यूपी 50 बीटी 8447 बालू नवाडेरा के पास खड़ी थी। टेलर चालक ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया तथा वह सामने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। इस दौरान टेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक व सह चालक दोनों जख्मी हो गए। वहीं, ट्रक चालक आजमगढ़ निवासी रामउग्रह यादव को मामूली चोटें आई है।
डॉक्टरों के मुताबिक सह चालक को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नया भोजपुर थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी सह चालक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां से उसे आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच जख्मियों का इलाज करवाया गया तथा दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी पक्ष ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया था।