दुकान में आग से बाल-बाल बचा परिवार, बड़ा हादसा टला

स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में बीती रात किराना दुकान में लगी आग ने एक बड़े हादसे की आशंका पैदा कर दी। गनीमत रही कि दुकान के ऊपर सो रहा पूरा परिवार समय रहते जाग गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की घटना सुरेश गुप्ता की किराना दुकान में हुई, जिसमें लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय अचानक दुकान से धुआं और जलने की गंध आने लगी।

दुकान में आग से बाल-बाल बचा परिवार, बड़ा हादसा टला

केटी न्यूज/नावानगर

स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव में बीती रात किराना दुकान में लगी आग ने एक बड़े हादसे की आशंका पैदा कर दी। गनीमत रही कि दुकान के ऊपर सो रहा पूरा परिवार समय रहते जाग गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की घटना सुरेश गुप्ता की किराना दुकान में हुई, जिसमें लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय अचानक दुकान से धुआं और जलने की गंध आने लगी। इसके बाद आग की तेज लपटें उठती देख परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। परिवार के लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पानी व अन्य संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।ग्रामीणों का कहना है कि यदि आग कुछ देर और बढ़ जाती, तो ऊपर बने आवासीय हिस्से में भी फैल सकती थी, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया बिजली की शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। इधर घटना की सूचना मिलते ही नावानगर थानाध्यक्ष प्रफुल कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदार से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।