धान अधिप्राप्ति में सुस्ती पर मंत्री सख्त, ब्रह्मपुर-डुमरांव को फटकार

सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने बक्सर जिला के परिषदन सभागार में जिले के सभी विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

धान अधिप्राप्ति में सुस्ती पर मंत्री सख्त, ब्रह्मपुर-डुमरांव को फटकार

-- बक्सर में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक, 31 प्रतिशत खरीद पर जताई चिंता, पारदर्शिता और समय पर भुगतान के निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने बक्सर जिला के परिषदन सभागार में जिले के सभी विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

-- धान अधिप्राप्ति की धीमी रफ्तार पर नाराजगी

बैठक के दौरान धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए मंत्री ने बताया कि जिले को कुल 1,28,796 मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य मिला है, जिसके विरुद्ध अब तक मात्र 31 प्रतिशत ही खरीद हो सकी है। इस स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने विशेष रूप से ब्रह्मपुर एवं डुमरांव प्रखंड में कम अधिप्राप्ति प्रतिशत पर नाराजगी जताई। मंत्री ने दोनों प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति में तत्काल तेजी लाई जाए और लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।

-- छोटे किसानों को प्राथमिकता, भुगतान में देरी नहीं

मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने धान अधिप्राप्ति कार्य में पूर्ण पारदर्शिता बरतने पर जोर देते हुए कहा कि छोटे और सीमांत किसानों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों से खरीदे गए धान का भुगतान निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और सरकार की योजनाओं पर उनका भरोसा बना रहे।

-- गांव-गांव योजनाओं का प्रचार, अधिकारी रहें भ्रमणशील

मंत्री ने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ भारत सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव किया जाए। विशेष रूप से पैक्सों द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर, जन औषधि केंद्र जैसी जनहितकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।

-- पैक्स में सदस्यता बढ़ाने और नियमों के पालन पर जोर

बैठक में मंत्री ने सभी पैक्सों में अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पैक्स के आदर्श कार्मिक सेवा नियमावली का सख्ती से पालन कराने पर बल दिया। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि पैक्स अध्यक्ष या प्रबंधकारिणी सदस्य के रक्त संबंधी अथवा निकट संबंधी यदि प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं तो उन्हें तत्काल पद से मुक्त करने की कार्रवाई की जाए।

-- रोजगारपरक सहकारी समितियों के विस्तार का निर्देश

मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने पीवीसीएस, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, भेड़ पालन, बुनकर समेत अन्य सहकारी समितियों के विस्तार पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि इन समितियों से जुड़े सदस्यों को रोजगारपरक और लाभकारी व्यवसाय के रूप में विकसित किया जाए, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलें।

-- वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में संयुक्त निबंधक (सहकारिता सेवाएं) पटना प्रमंडल संतोष कुमार झा, संयुक्त निबंधक (अंकेक्षण) मुख्यालय कामेश्वर ठाकुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर चन्द्रमा राम, सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड आरा के प्रबंध निदेशक, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के वरीय एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के अंत में मंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि योजनाओं में प्रगति और किसानों के हितों से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।