पैक्स अविलंब शुरू करे धान की खरीद - जिला सहाकारिता पदाधिकारी
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर पैक्स व व्यापार मंडलों को क्रियाशील कर धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के लिए शनिवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी ने इटाढ़ी एवं राजपुर प्रखंड के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों व प्रबंधकों के साथ बैठक किया।

केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर पैक्स व व्यापार मंडलों को क्रियाशील कर धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के लिए शनिवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी ने इटाढ़ी एवं राजपुर प्रखंड के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों व प्रबंधकों के साथ बैठक किया। प्रखंड इटाढ़ी के पैक्स अध्यक्षों व प्रबंधक के साथ प्रखंड कार्यालय इटाढ़ी के सभागार में तथा प्रखंड राजपुर के अध्यक्ष व प्रबंधक के साथ व्यापार मंडल कार्यालय राजपुर में बैठक की गई।
बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया गया कि किसानों के हित में धान अधिप्राप्ति कार्य में अविलंब तेजी लाना आवश्यक है। इस दौरान डीएसओ ने सभी अध्यक्ष व प्रबंधकों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए उन्हें अविलंब पैक्सों को क्रियाशील करते हुए धान खरीद शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धान खरीद मंे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएसओ ने उन्हें चेताया कि गड़बड़ी करने वाले पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गोदाम की समस्या के संबंध में पैक्स अध्यक्ष को बताया गया कि जहां पर गोदाम उपलब्ध नहीं है, वैसे जगहों पर किराए पर गोदाम लेकर अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ करेंगे। साथ ही गोदाम का प्रस्ताव दें ताकि विभाग को भेजा जा सकें। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया की नई पैक्सों में ई-केवाईसी अनिवार्य है, इसके लिए आरा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं मोबाइल नंबर यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाए। बैठक में सभी संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।