कृषि विभाग ने क्रॉप कटिंग कर धान उत्पादन क्षमता का किया आंकलन

प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के शिवपुर पूर्वी गांव में शुक्रवार को कृषि विभाग की टीम द्वारा धान की फसल का क्रॉप कटिंग कार्य किया गया। विभागीय निर्देश के तहत चयनित खेत में किसानों की उपस्थिति में वैज्ञानिक पद्धति से कटाई, माप-जोख, तौल और उपज का आंकलन किया गया। टीम ने खेत के निर्धारित हिस्से का चयन कर पूरी प्रक्रिया का लाइव मूल्यांकन किया और संबंधित आंकड़े दर्ज किए।

कृषि विभाग ने क्रॉप कटिंग कर धान उत्पादन क्षमता का किया आंकलन

केटी न्यूज/केसठ। 

प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के शिवपुर पूर्वी गांव में शुक्रवार को कृषि विभाग की टीम द्वारा धान की फसल का क्रॉप कटिंग कार्य किया गया। विभागीय निर्देश के तहत चयनित खेत में किसानों की उपस्थिति में वैज्ञानिक पद्धति से कटाई, माप-जोख, तौल और उपज का आंकलन किया गया। टीम ने खेत के निर्धारित हिस्से का चयन कर पूरी प्रक्रिया का लाइव मूल्यांकन किया और संबंधित आंकड़े दर्ज किए।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवम् पटेल ने बताया कि क्रॉप कटिंग का मुख्य उद्देश्य खेतों से औसत उपज का वास्तविक और विश्वसनीय डेटा जुटाना है। इससे कृषि उत्पादन का अनुमान सटीक बनता है और फसल बीमा योजना के तहत किसानों के मुआवजे का निर्धारण भी इसी डेटा के आधार पर किया जाता है। किसानों के हित में बेहद महत्वपूर्ण है।

मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि इस वर्ष देर से हुई बारिश और खेतों में जलजमाव के कारण फसल पर असर पड़ा है, बावजूद इसके उत्पादन सामान्य से बेहतर रहने की उम्मीद है। अधिकारियों ने किसानों से सरकारी कृषि योजनाओं का लाभ उठाने और अगली फसल की तैयारी समय पर करने की अपील की।क्रॉप कटिंग प्रक्रिया के दौरान बीडीओ विजय कुमार सौरभ, किसान सलाहकार अमरेन्द्र प्रसाद, विजय कुमार, रितेश कुमार, प्रफुल कुमार सहित अन्य किसान एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।