पिंटू पहलवान के झोपड़ीनुमा घर में लगी आग पिता समेत तीन मवेशी झुलसे
- नारायणपुर बाधार में 20 एकड़ में लगी खड़ी फसल जली
केटी न्यूज/चौसा
मुफ्सिल थाना क्षेत्र के चौसा में सोमवार की शाम एक झोपड़ीनुमा घर में आगलगी की घटना हो गई। इस घटना में एक वृद्ध, तीन मवेशी समेत हजारों की संपति जल गई है। आगली की यह घटना चर्चित पहलवान पिंटू नट के घर में हुई है। बताया जाता है कि घटना के वक्त उनका पूरा परिवार खेत मंें गेहूं काटने गया था। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट से उनके झोपड़ी में आग लग गई। आग लगते देख पिंटू पहलवान के पिता टंेगा नट झोपड़ी में बंधी भैंसों को बचाने के प्रयास में आग की लपटों के बीच अंदर चले गए। जिससे वे भी बुरी तरह से झुलस गए है।
वही उनकी तीन पालतू भैंस भी जल गई है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी मर्माहत है। घटना की जानकारी मिलते ही चौसा सीओ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितो को उचित मुआबजा दिया जाएगा। वही दूसरी तरफ सिकरौल थाना क्षेत्र के नारायणपुर व कमधरपुर गांव के बधार में दोपहर अचानक हुई आगलगी में करीब 20 एकड़ में लगी गेहूं की खड़ी फसल जल गई है। इस घटना में करीब आधा दर्जन किसानों की खड़ी फसल जली है। आगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है।