सिमरी थाना से महज चंद कदम दूर मिला युवक का शव

सिमरी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरपीएस काउंटर के समीप से रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। यह जगह सिमरी थाना से महज चंद कदम दूर है। इसकी जानकारी मिलते ही सिमरी पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज मामले की जांच में जुट गई है।

सिमरी थाना से महज चंद कदम दूर मिला युवक का शव

-- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस, मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है मृतक

केटी न्यूज/सिमरी

सिमरी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरपीएस काउंटर के समीप से रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। यह जगह सिमरी थाना से महज चंद कदम दूर है। इसकी जानकारी मिलते ही सिमरी पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान बलिहार गांव निवासी स्व. गामा नट के 35 वर्षीय पुत्र जम्मू नट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसका शव आरटीपीएस काउंटर के पास ही पड़ा था। सुबह करीब 10 बजे अपने किसी काम से थाना जा रहे एक व्यक्ति की नजर शव पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पहचान का प्रयास शुरू किया। करीब दो घंटे के बाद उसकी पहचान हो पाई। इसके बाद स्वजनों को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे स्वजनों ने बताया कि उसकी पत्नी का निधन पूर्व में हो गया था। उसके दो बच्चे भी है, जिनकी परवरिश मृतक के चाचा करते है। घटना के बाद से परिजनों में मायूशी छाई थी। सिमरी पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने किसी तरह की आशंका नहीं जताई है।