गंगा में डूबते डूबते बचा बीपीएससी का परीक्षार्थी
केटी न्यूज/बक्सर
शुक्रवार की सुबह करीब सवा आठ बजे बक्सर के रामरेखा घाट पर यूपी के प्रयागराज से बीपीएससी की परीक्षा देने आया एक युवक डूबते डूबते बचा। इस दौरान जहां जौनपुर से आए दूसरे परीक्षार्थी ने उसकी मदद की तो वही स्थानीय नाविक मुकदर्शक बने रहे। उसकी जान नाव से लटकी रस्सी को पकड़ने से बची। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज का आलोक यादव बक्सर में बीपीएससी की परीक्षा देने आया था। शुक्रवार की सुबह परीक्षा से पहले वह गंगा स्नान करने रामरेखा घाट पर गया था। नहाने के दौरान गहरे पानी में
जाकर डूबने लगा। इस दौरान वह मदद की गुहार भी लगाते रहा। लेकिन घाट पर मौजूद नाविक उसे बचाने का प्रयास तक नहीं किए। संयोग से उसके हाथ एक नाव से लटकी रस्सी लग गई। रस्सी को पकड़ वह बचाओं बचाओं चिल्लाने लगा। इसके बाद भी नाविकों की मानवता नहीं जगी। लेकिन वहां मौजूद जौनपुर के एक दूसरे परीक्षार्थी ने अपनी जान की परवाह किए बिना रस्सी के सहारे उसे पानी से बाहर निकाल जान बचा ली। इस घटना के बाद आस पास में मौजूद लोगों ने नाविकों को फटकार भी लगाई।