प्लांट का गस्त करने निकली बीआईएसएफ की वाहन पलटी, पांच महिला-पुरुष जवान घायल

प्लांट का गस्त करने निकली बीआईएसएफ की वाहन पलटी, पांच महिला-पुरुष जवान घायल

केटी न्यूज/बक्सर 

 

चौसा में निर्माणधीन 1320 मेगावाट बक्सर विद्युत तापगृह की सुरक्षा में लगे बीआईएसएफ जवान की वाहन गस्त के दौरान अनियंत्रित हो पलट गई। इस घटना में चालक समेत पांच महिला-पुरुष जवान घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए चौसा पीएचसी लाया गया। जहां गम्भीर स्थिति में चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा था। सभी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार चौसा में 1320 मेगा वॉट का थर्मल पॉवर का निर्माण चल रहा है। किसान आंदोलन के कारण अक्सर थर्मल पॉवर का कार्य बाधित हो रहा था। जिसको लेकर सुरक्षा के लिए कम्पनी द्वारा बीआईएसएफ़ को जिम्मेवारी दी गई है। इसी के तहत शनिवार को प्लांट के अंदर बीआईएसएफ के जवानों की टीम गस्त कर रही थी। तभी, उनकी वाहन असंतुलित हो फिसल गई।

जिससे चार पहिया वाहन पलट गई। इस घटना में बीआईएसएफ जवान सतीश कुमार 29 वर्ष, संतोष कुमार 28 वर्ष, छोटी कुमारी 23 वर्ष, लवली कुमारी 26 वर्ष, सुरेश रजक 51 वर्ष घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

 इलाज करने वाले चिकित्सक डा. चन्द्रमणि विमल ने बताया कि प्लांट के अंदर जवानों के वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें पांच महिला पुरुष जवान जख्मी हो गए। जिनमें एक दो जवानों को गम्भीर चोट आई थी। जिनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी जवान खतरे से बाहर है।