चरित्रवन स्थित तालाब में मिला युवक का शव, इलाके में मची सनसनी
शहर के चरित्रवन स्थित मां काली मंदिर के समीप तालाब से गुरुवार सुबह एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 5 निवासी दिनेश कुमार यादव के 36 वर्षीय पुत्र मनोरंजन कुमार उर्फ मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो बीती देर शाम से लापता थे।

-- जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को उठा कराया पोस्टमार्टम, इलाके में हो रही है कई तरह की चर्चाएं
केटी न्यूज/बक्सर
शहर के चरित्रवन स्थित मां काली मंदिर के समीप तालाब से गुरुवार सुबह एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 5 निवासी दिनेश कुमार यादव के 36 वर्षीय पुत्र मनोरंजन कुमार उर्फ मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो बीती देर शाम से लापता थे।
स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखे जाने की सूचना वार्ड पार्षद दीपक सिंह को दी। पार्षद ने तुरंत नगर थाना को घटना की जानकारी दी। सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की हत्या की गई है या मौत का कारण कुछ और है। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल है और लोग विभिन्न कयास लगा रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
वहीं, इस घटना को ले इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक स्वजनों ने किसी तरह की आशंका नहीं जताई है।