खाना पकाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, पिता-पुत्री झुलसे, रेफर
राजपुर थाना क्षेत्र के देवढ़िया गांव में खाना पकाने के दौरान रसोई गैस में आग पकड़ लिया। इसे बुझाने के प्रयास में पिता-पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
- राजपुर थाना क्षेत्र के देवढ़िया गांव की है घटना, गंभीर बनी है दोनों की हालत
केटी न्यूज/बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के देवढ़िया गांव में खाना पकाने के दौरान रसोई गैस में आग पकड़ लिया। इसे बुझाने के प्रयास में पिता-पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही, हो हल्ला सुन मौके पर जुटे पड़ोसियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पा इसे विकराल होने से बचा लिया तथा जख्मी पिता पुत्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह देवढ़िया गांव निवासी निर्मल रावत की 18 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी नाश्ता बनाने के लिए किचन में गई। इस दौरान रसोई गैस के सिलेंडर में लगे पाइप से गैस का रिसाव हो रहा था। करिश्मा इस ओर ध्यान नहीं दी तथा जैसे ही चूल्हा जलाने के लिए माचिश जलाई कि सिलेंडर में आग लग गई तथा करिश्मा आग की लपटों से घिर गई। उसकी चिख पुकार सुन उसे बचाने गए निर्मल भी बूरी तरह से झुलस गए।
हो हल्ला सुन मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया तथा बूरी तरह से झुलस चुके पिता-पुत्री को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद से पूरा परिवार बदहवास स्थिति में था। हालांकि, पड़ोसियों की तत्परता से उनका पूरा घर जलने से बच गया।