अलाव तापने के दौरान गिरी पुरानी दीवाल, दबने से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

अलाव तापने के दौरान गिरी पुरानी दीवाल, दबने से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

- बाल बाल बचे आधा दर्जन लोग, पसरा मातम

- मंगलवार की देर रात खलासी मुहल्ला में बैठ अलाव तापने के दौरान हुई घटना

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर के खलासी मुहल्ले में मंगलवार की देर रात पुरानी दीवाल गिरने से दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गए। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मियों में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। मृतक बिहारी राम उम्र 25 वर्ष खलासी मुहल्ले के नथुनी राम का पुत्र है। जबकि गंभीर रूप से जख्मी अविनाश राम उर्फ छोटू उम्र 27 वर्ष इसी मुहल्ले के सुरेन्द्र राम का पुत्र बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की राम करीब साढ़े नौ बजे बिहारी व छोटू के साथ कुछ अन्य युवक एक पुरानी दीवाल के पास अलाव जला ताप रहे थे। इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई। जिससे दबने के कारण बिहारी और छोटू को गंभीर चोटें आई।

दोनों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहंुचाया गया। जहा इलाज के दौरान बिहारी की मौत हो गई। जबकि छोटू की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज करने वाले सदर अस्पताल के डा श्याम बाबू रजक ने बताया कि दीवाल से दबने के कारण उसका एक पैर टूट गया है जबकि सिर में भी गंभीर चोटें आई है। वही इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। जवान बेटे की मौत के बाद परिजन दहाड़े मारकर रो रहे थे। नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।