डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई डंपर, चालक जख्मी, रेफर

डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर टेढ़की पुल के समीप बालू लदी एक डंपर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। इस घटना में डंपर चालक को गंभीर चोटे आई। घटना बुधवार की सुबह करीब चार बजे की है।

डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई डंपर, चालक जख्मी, रेफर

-- डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर टेढ़की पुल के पास की है घटना, चालक की नहीं हो सकी है पहचान

फोटो -

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर टेढ़की पुल के समीप बालू लदी एक डंपर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। इस घटना में डंपर चालक को गंभीर चोटे आई। घटना बुधवार की सुबह करीब चार बजे की है। स्थानीय लोगों व ट्रक चालकों की सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम ने उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि इसके बाद डंपर चालक के स्वजन उसे इलाज के लिए लेकर आरा चले गए। सूत्रों का कहना है कि उसकी स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

दुर्घटना कितना जबर्दस्त था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जबकि चालक उसमें फंस गया था। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से उसे किसी तरह निकाल अस्पताल पहुंचाया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल चालक की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अभिरक्षा में ले लिया गया है।