कार के रौंदने से कक्षा दसवीं के दो छात्रों की मौत, उग्र ग्रामीणों ने 4 घंटे तक किया हाईवे जाम

सोनवर्षा थाना क्षेत्र के हाईवे 319 स्थित इकिल गांव के पास एक हृदयविदारक घटना घटी है। जहां एक कार ने दसवीं बोर्ड के दो छात्रों को रौंद दिया। जिससे दोनों छात्रों की मौत हो गई। मृतक इकिल गांव निवासी आदित्या चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार व भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी चन्देश्वर नारायण सिंह के 15 वर्षीय पुत्र प्रियांश कुमार बताया जाता है।

कार के रौंदने से कक्षा दसवीं के दो छात्रों की मौत, उग्र ग्रामीणों ने 4 घंटे तक किया हाईवे जाम

- 22 दिन बाद बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले थे दोनों मृतक छात्र

- एक सप्ताह में महज दो किलोमीटर के अंदर तीन सड़क दुघर्टना में 5 लोग की गई जान

केटी न्यूज/ नावानगर

सोनवर्षा थाना क्षेत्र के हाईवे 319 स्थित इकिल गांव के पास एक हृदयविदारक घटना घटी है। जहां एक कार ने दसवीं बोर्ड के दो छात्रों को रौंद दिया। जिससे दोनों छात्रों की मौत हो गई। मृतक इकिल गांव निवासी आदित्या चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार व भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी चन्देश्वर नारायण सिंह के 15 वर्षीय पुत्र प्रियांश कुमार बताया जाता है।

घटना रविवार दोपहर डेढ़ बजे की बताया जाता है। इधर दुघर्टना के बाद ग्रामीण उग्र हो गए। ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास एन एच 319 को जामकर मुआवजा की मांग करने लगे। लगभग चार घंटे सडक जाम से हाईवे के दोनों तरफ दो किलोमीटर से अधिक लंबी दूरी तक वाहनों की कतार लग गई थी। बाद जनप्रतिनिधियों व स्थानीय पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद हाईवे से जाम को हटाया गया। तब जाकर हाईवे पर वाहनों का नियमित परिचालन शुरु हुई।

उग्र लोगों ने सड़क को खोला। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों छात्रा बाइक पर सवार होकर मलियाबाग से इकिल गांव की तरफ थोडी मस्ती करते आ रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से एक मुर्गा व्यवसायी मुर्गा लेकर सोनवर्षा से मलियाबाग की तरफ बाइक से जा रहा था। तभी छात्रों व मुर्गा व्यवसायी की बाइक अनियंत्रित होकर आपस से टकरा गई। जिससे दोनों छात्र सड़क के बीचोंबीच गिर गए।

जैसे ही दोनों छात्र सड़क पर गिरे, कि उसी समय तेज रफ्तार से गुजर रही एक कार ने दोनों छात्रों को रौंदते हुए भाग निकला। जिससे छात्र अभिषेक कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वही सांस चलने की अनुमान पर प्रियांश कुमार को आरा इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सक के मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने कार की पीछा कर परमडीह पुल के पास पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बाद में पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक प्रियांश कुमार के पिता सोनवर्षा के द एमिटी स्कूल में शिक्षक है। वो अपने परिवार के साथ सोनवर्षा में ही रहते है।

पुलिस को झेलनी पडी ग्रामीणों की आक्रोश:

सड़क दुघर्टना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वे सड़क पर उतर गए। जब पुलिस एक बार उन्हें समझाकर सड़क से जाम हटवाने की कोशिश की, तो उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर आक्रोशित हो गए। वे पुलिस पर कार पकड़ने के बजाय जाम हटाने की बात कहने लगे थे। एक पल के लिए पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश झेलनी पड़ी थी। 

एक सप्ताह में हुई तीन सड़क दुघर्टना, 5 लोगों की गई जान:

सोनवर्षा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर दो किलोमीटर की दूरी पर तीन सड़क दुघर्टना हुई है। जिसमें 5 लोग की जान चली गई है। पहली घटना बीते 20 जनवरी को कडसर गांव के पास खड़ी ट्रक में पीकअप ने टक्कर मार दिया था। जिसमें पीकअप सवार दो युवक की मौत हो गई थी।

वही दूसरी घटना 22 जनवरी की सुबह क्रेटा कार ने कंटेनर में टक्कर मारने से एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि दूसरी घटना के चार दिन बाद कार के कुचलने से दो छात्रों की मौत हुई है।