आगलगी की घटना में मा के बाद पुत्र की भी मौत
केटी न्यूज/बक्सर
बगही गांव में बुधवार को हुई आग की घटना में झुलसे चार लोगों में एक महिला की मौत हो गई थी। दूसरे दिन गुरुवार को पटना में इलाज के दौरान एक युवक की और मौत हो गई है। इस। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।बता दे कि बुधवार को पराली जलाने में भीषण आग लग गई।
जिसमें जहा दो सौ बीघे की फसल जलकर स्वाहा हो गई, वही आग खलिहान में पहुंच गई। जिसमें एक परिवार के चार सदस्य आग में घिर कर बचने के क्रम में बुरी तरह झुलस गए। जहाँ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 55 वर्षीय महिला रामवती देवी की मौत हो गई। बाकी पिता ददन राम पुत्र लालू व दूसरा पुत्र लालजी कुमार गंभीर रूप झुलसने के कारण पटना रेफर कर दिया गया था।
जिसमे गुरुवार इलाज के दौरान लालजी कुमार की मौत हो गई। वही पिता व दूसरा पुत्र जीवन की जंग से जूझ रहे है। इटाढी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार द्वारा बताया गया की शव को पटना से लौटने के बाद बक्सर पुराना सदर अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वही डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा इस घटना के बाद कहा गया की पराली जलाने वाले किसानो पर सख्त करवाई किया जायेगा।