दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर होगा अब यह
बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने रविवार को एक ऐलान किया।उन्होंने कहा दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलेगा।
![दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर होगा अब यह](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67a8b78787194.jpg)
केटी न्यूज़/दिल्ली
बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने रविवार को एक ऐलान किया।उन्होंने कहा दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलेगा।भाजपा उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान को 17,578 मतों के अंतर से हराकर मुस्तफाबाद सीट जीत ली।
मोहन ने बताया कि मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार या शिवपुरी रखा जा सकता है।वर्ष 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी और वर्तमान में जेल में बंद ताहिर हुसैन ने ‘आप’ के वोट काटे तथा कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया। मुस्तफाबाद में एआईएमआईएम उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 33,474 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे, कांग्रेस चौथे स्थान पर रही।मुस्तफाबाद में पार्टी के उम्मीदवार अली मेहदी को 11,763 वोट मिले।