हिंदू महासभा के सदस्यों ने ताजमहल को बताया ‘तेजो महालय’, शाहजहां के उर्स के आयोजन के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

इस साल शाहजहां की 370वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 26, 27 और 28 जनवरी को ताजमहल के अंदर उर्स का आयोजन किया जाएगा।

हिंदू महासभा के सदस्यों ने ताजमहल को बताया ‘तेजो महालय’, शाहजहां के उर्स के आयोजन के खिलाफ किया  विरोध-प्रदर्शन
Taj mehal

केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश 

इस साल शाहजहां की 370वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 26, 27 और 28 जनवरी को ताजमहल के अंदर उर्स का आयोजन किया जाएगा।आगरा शहर में हिंदू महासभा के सदस्यों ने ताजमहल को ‘तेजो महालय’ बताते हुए वहां शाहजहां के उर्स के आयोजन के खिलाफ  विरोध-प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शनकारियों को एएसआई कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके कारण वे गेट पर बैठ गए और काफी देर तक नारे लगाते रहे। 'प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने मॉल रोड स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। उन्होंने ताजमहल को ‘तेजो महालय’ के रूप में दर्शाने वाली तख्तियां थामे रखी थीं, जिसके गुंबद पर भगवा झंडा लहराता नजर आ रहा था।' 

हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा, 'हम तेजो महालय में आयोजित होने वाले उर्स का विरोध करते हैं। सूचना का अधिकार कानून के तहत दायर एक आवेदन से पता चला है कि इस कार्यक्रम का आयोजन एएसआई करता है। अगर ऐसा है, तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय समिति को क्यों सौंपी गई है? ताजमहल हमारा है और हम वहां उर्स के आयोजन का विरोध करना जारी रखेंगे।