पूर्व आईपीएस का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, यूथ आइकन को दी टिप्स
स्थानीय प्रखंड के वैना गांव में पहुंचे पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा का ग्रामीणों ने भब्य स्वागत किया।
केटी न्यूज/नावानगर
स्थानीय प्रखंड के वैना गांव में पहुंचे पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा का ग्रामीणों ने भब्य स्वागत किया। साथ ही अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद पूर्व आईपीएस ने यूथ आइकन को टिप्स देते हुए कहा कि जिला में आईएएस एवं आइपीएस की तैयारी के लिए एक कोचिंग संस्थान होनी चाहिए।
उन्होंने आइएएस एवं आइपीएस की तैयारी का मूल मंत्र युवाओं के बीच शेयर किया। कहा कि मेरी इच्छा है कि जिला के हर गांव से एक आईएएस या आइपीएस हो। उन्होंने कहा कि इस पद की तैयारी करने वाले युवा मार्ग दर्शन के लिए कभी भी हमारी मदद ले सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि सेवा की भावना को लेकर मैं अपने पद से त्याग कर आपके बीच उपस्थित हुआ हूं। कहा अगर सेवा करने का मौका आप लोगों के सहयोग से मिला, तो बक्सर के लिए जो बेस्ट होगा वहीं करेंगे।