प्रताप सागर में फिर हुई ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत, कोई हताहत नहीं

बक्सर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर वाहन दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को इस पथ पर नया भोजपुर थाना अंतर्गत प्रतापसागर से 200 मीटर पूरब एक ट्रेलर और एक ट्रक की टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि ट्रक का चालक बाल बाल बच गया।

प्रताप सागर में फिर हुई ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत, कोई हताहत नहीं

केटी न्यूज/डुमरांव

बक्सर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर वाहन दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को इस पथ पर नया भोजपुर थाना अंतर्गत प्रतापसागर से 200 मीटर पूरब एक ट्रेलर और एक ट्रक की टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि ट्रक का चालक बाल बाल बच गया। 

ट्रक में बालू लदा हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूपी 42 एटी 7853 का चालक नासरीगंज से बालू लेकर गोरखपुर की तरफ जा रही थी। प्रतापसागर के समीप पहुंचते ही ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अपने आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

घटना के बाद मोतिहारी के ट्रक चालक नीतेश यादव ने इसकी सूचना अपने मालिक को दी। वहीं, मौके पर पहुंची नया भोजपुर की पुलिस भी मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है।