दो बाइक की आमने सामने की टक्कर, एक की मौत, दंपति समेत तीन की हालत गंभीर
डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर खलवा इनार के पास दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार दंपति समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें एक की मौत डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई, जबकि शेष तीन जख्मियों की हालत नाजूक बनी हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हंे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया है।

- डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर खलवा इनार के पास की है घटना, अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेजे गए सभी जख्मी
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर खलवा इनार के पास दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार दंपति समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें एक की मौत डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई, जबकि शेष तीन जख्मियों की हालत नाजूक बनी हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया है।
मृतक की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव निवासी शिव शंकर ठाकुर के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। जबकि जख्मियों में इसी गांव का रोहित यादव व कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोपवां गांव निवासी छोटेलाल पाल पिता रामधनी पाल व उनकी पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है।
घटना सोमवार की शाम चार बजे की बताई जा रही है। घटना के मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। आनन फानन में इसकी जानकारी डायल 112 की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 व कोरानसराय थाने की पुलिस टीम सभी को उठाकर डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले गई, जहां बिट्टू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार हो कोपवां निवासी दंपति डुमरांव से अपने गांव जा रहे थे जबकि दूसरे बाइक पर अमसारी निवासी बिट्टू व रोहित डुमरांव की तरफ आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों का कहना है कि दोनों बाइक की स्पीड बहुत अधिक थी तथा खलवा इनार के पास संभवतः किसी वाहन से बचने के प्रयास में दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गई।
घटना इतना जोरदार था कि दोनों बाइक काफी दूर तक फिसली थी, जबकि उस पर सवार लोग उछल कर करीब 20 मीटर दूर जा गिरे थे। इस दौरान मौके पर वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई थी। कई वाहन चालक भाग खड़े हुए थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
वहीं, मौकेे पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही उनके स्वजनों को इस घटना की जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुंचे स्वजनों के चिख पुकार से माहौल गमगीन हो गया था।
कहते है थानाध्यक्ष
इस संबंध में कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि खलवा इनार के पास वाहन दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम भेज घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में एक युवक की मौत हुई है। अभी तक इस मामले में किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वैसे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।