नहर में डूबने से युवक की मौत, पसरा मातम

नहर में डूबने से युवक की मौत, पसरा मातम

शाम से ही गायब था युवक, सुबह में नहर में उतराया मिला शव

केटी न्यूज/राजपुर

धनसोई थाना क्षेत्र के कैथहर कला पंचायत के लक्ष्मी टोला में एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई हैं। मृतक की पहचान इसी टोला के सुभाष चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र अजित चौधरी के रूप में हुई हैं। जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार की शाम ही घर से शौच के लिए निकले थे, लेकिन लौट कर नहीं आए। पूरी रात परिजन तथा कुछ ग्रामीण उनकी तलाश करते रहें, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। सुबह में किसी ग्रामीण की नजर नहर में उतराए शव पर पड़ी। देखते ही देखते पूरे टोले में यह खबर फैल गई। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा शव की पहचान कर विलख विलख कर रोने लगे। नहर के पास परिजनों की चिख पुकार से माहौल गमगीन हो गया था। ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकालने के साथ ही स्थानीय पुलिस को इसकी खबर दी। सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस ने शव को कब्जें में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा न तो प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और न ही किसी से अदावत की बात ही कही गई। आशंका जताई जा रही है कि शौच के दौरान ही नहर में गिरने से उसकी मौत हुई होगी। धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया शौच के दौरान नहर में गिरने से मौत होना प्रतीत हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गई हैं।