स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
गुरूवार की देर शाम चौसा बक्सर मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा नहर के पास एक स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

- बक्सर चौसा मार्ग पर कृतपुरा के पास की है घटना, दुर्घटना को अंजाम दे फरार हो गया स्कार्पियो चालक
केटी न्यूज/चौसा
गुरूवार की देर शाम चौसा बक्सर मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा नहर के पास एक स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सड़क पर युवक की हालत देख आसपास के ग्रामीण दौड़े और तत्काल उसे उठाकर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के रुपा पोखर गांव निवासी मुन्ना राय के 25 वर्षीय पुत्र धन्नू राय के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे, जहां शव देखकर वे विलख कर रोने लगे।
स्वजनों के क्रंदन चित्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया था। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुराना सदर अस्पताल भेज दिया। स्वजनों ने बताया कि धन्नू कार्यवश बक्सर जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गया।
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बक्सर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि युवक कुछ देर छटपटाने के बाद शांत हो गया था।
इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और फरार स्कॉर्पियो चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की बढ़ती संख्या और सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर नाराजगी जताई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है।