मैरेज हॉल फायरिंग कांड, एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, देशी पिस्टल, मैग्जीन व कारतूस बरामद
15 अपै्रल की रात मुफस्सिल थाना क्षाना क्षेत्र के ज्योति मैरेज हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में अपराधियों के एक गुट ने जमकर फायरिंग की थी। इस घटना में फायरिंग करने वाले पक्ष के ही एक व्यक्ति को गोली लगी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, उनके पास से दो पिस्टल भी बरामद हुआ था।

- सदर डीएसपी ने दी जानकारी, 15 अपै्रल की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ज्योति मैरेज हॉल में हुई थी अंधाधूंध फायरिंग
केटी न्यूज/बक्सर
15 अपै्रल की रात मुफस्सिल थाना क्षाना क्षेत्र के ज्योति मैरेज हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में अपराधियों के एक गुट ने जमकर फायरिंग की थी। इस घटना में फायरिंग करने वाले पक्ष के ही एक व्यक्ति को गोली लगी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, उनके पास से दो पिस्टल भी बरामद हुआ था।
वहीं, पुलिस ने अब रिमांड पर लिए गए एक अपराधी की निशानदेही पर इस मामले में शांति नगर मुहल्ला निवासी अरबाज खान पिता अदालत खान को गिरफ्तार किया है, उसकी निशानदेही पर एक देशी पिस्टल, एक मैग्जीन तथा चार कारतूस बरामद किया गया है।
सदर डीएसपी धीरज कुमार ने इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 15 अपै्रल को बक्सर मुफ्फसिल थानान्तर्गत ज्योति मैरेज हॉल में कुछ अपराधियों ने फायरिंग की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुल छह अपराधकर्मियों की पहचान की गई थी, जिसमें पूर्व में पुलिस ने चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था तथा उनकी निशानदेही पर दो पिस्टल बरामद किया गया था। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी के लिए एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बक्सर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही थी।
डीएसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त एक अपराधी संदीप पासवान उर्फ संदीप स्वराज उर्फ भीम पासवान ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था, जिसे बुधवार को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने यह बताया कि वह एक पिस्टल अरबाज खान, जो कि शांतिनगर का रहनेवाला है, को रखने के लिए दिया हूं। संदीप की निशानदेही पर अरबाज के घर छापेमारी की गई,
जहां से उसे हिरासत में लेकर हथियार के बारे में पूछताछ किया गया तथा उसके निशानदेही पर इटाढ़ी गुमटी के पास फ्लाई ओवर के समीप से एक देशी पिस्टल, एक मैग्जीन व चार कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अलग-अलग कांड दर्ज कर कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है एवं तीन पिस्टल व चार कारतूस बरामद किया गया है।