महुअरी में भीषण अगलगी, दो लाख नगद, तीन बाइक समेत झुलस गई दो बच्चियां व एक महिला

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में बुधवार की रात एक घर में अगलगी की भीषण घटना ने भारी तबाही मचाई है। इस घटना में शालिक दूबे का दो लाख नगद रूपए, तीन बाइ, एक साइकिल, कपड़ा, अनाज समेत कीमती सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, दो लड़किया व एक महिला भी झुलसी है। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

महुअरी में भीषण अगलगी, दो लाख नगद, तीन बाइक समेत झुलस गई दो बच्चियां व एक महिला

- फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

- घटना से बेटी के शादी का अरमान हुआ खाक, मायूश है गृह स्वामी

केटी न्यूज/चौसा 

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में बुधवार की रात एक घर में अगलगी की भीषण घटना ने भारी तबाही मचाई है। इस घटना में शालिक दूबे का दो लाख नगद रूपए, तीन बाइ, एक साइकिल, कपड़ा, अनाज समेत कीमती सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, दो लड़किया व एक महिला भी झुलसी है। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस घटना में जहां पीड़ित परिवार को लाखों रूपए की क्षति हुई है, वहीं बेटी के शादी का अरमान भी खाक में मिल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि शालिक अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर रहे थे, शादी के लिए ही घर मे ंनगदी रखा गया था, जो आग की भेंट चढ़ गया।

इस हादसे में शालिक दूबे की 18 वर्षीय बेटी छाया दूबे, भाई रामेश्वर नाथ दूबे की 48 वर्षीय पत्नी शांति देवी और उनकी बेटी 12 वर्षीय पुत्री प्रिया दुबे गंभीर रूप से झुलस गईं। तीनों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

वही, इस घटना में बेटी की शादी की तैयारी के लिए रखे लगभग दो लाख नगद, तीन बाइक, साइकिल समेत लाखों के सामान जलकर राख हो गए। जिससे बेटी की शादी का अरमान खाक हो गया। हालांकि, घटना की जानकारी के बाद सुबह मुआयना करने राजस्व कर्मी पहुंच आगलगी घटना का मुआयना कर तत्काल राहत दिए जाने का आश्वासन दिया गया। जबकि, आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है।

घटना रात करीब नौ बजे की है। जानकारी के अनुसार उस समय परिवार के लोग खाना खाने की तैयारी कर रहे थे तभी, अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते घर धूं-धूं कर जलने लगा। जब तक परिवार और ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना की जानकारी पर ग्रामीण जुटे व आग-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप देख अग्निशमक दल को सूचना दी गई।

जहा पहुंचे अग्निशमक दल के कड़ी मशक्कत के दो घण्टे बाद आग पर काबू पाया, मगर आग से नुकसान को बचाया न जा सका। इस आग से, घर में रखी तीन मोटरसाइकिलें, एक साइकिल, अनाज व कीमती वस्त्र के अलावा शादी की तैयारी ने रखे दो लाख नगद भी इस आग की भेंट चढ़ गईं। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। 

घटना के बाद से पीड़ित गृह स्वामी के आंखों में आंसू हैं, गला भर आता है जब वह कहते हैं, “बेटी की शादी के लिए बरसों से एक-एक पैसा जोड़ा था, एक पल में सब खत्म हो गया। अब बेटी की शादी कैसे करूंगा। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि झुलसी महिलाओं के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए और पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए।

वही, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्व कर्मी आरती कुमारी घटनास्थल पर पहुंच आग से हुए नुकसान का आंकलन किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जो सहायता राशि बनती है उसे तत्काल मुहैया कराया जाएगा।