बीस सूत्री बैठक में उठेगी डुमरांव नगर में कराए जा रहे कार्यों की जांच की मांग
16 मई 2025 को जिला बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई है, जिसे हंगामेदार होने की अटकलें लगनें लगी है। इसके सदस्य सह जदयू नेता नथुनी प्रसाद खरवार ने डुमरांव शहर में नप द्वारा कराए जा रहे अनियमतापूर्ण कार्यों की जांच का मामले उठाने के लिये सूची तैयार कर लिया है।

केटी न्यूज/डुमरांव
16 मई 2025 को जिला बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई है, जिसे हंगामेदार होने की अटकलें लगनें लगी है। इसके सदस्य सह जदयू नेता नथुनी प्रसाद खरवार ने डुमरांव शहर में नप द्वारा कराए जा रहे अनियमतापूर्ण कार्यों की जांच का मामले उठाने के लिये सूची तैयार कर लिया है।
उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया की रोड पर रोड, नाली के उपर नाली बना कर सरकारी राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं अधिकांश रोड पर प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया गया। इतना ही नहीं पुछने पर नप के अधिकारी से लेकर कर्मी तक कोई जवाब नहीं देते। इनका कहना है कि पहले किसी काम को कराने के लिेय बोर्ड में की बैठक में लिया जाता है,
फिर उसे पास किया जाता है। पास होने के बाद जेई के द्वार उसका स्टीमेट बनाया जाता है, लेकिन यहां सभी कुछ कागज में सिमट कर रह गया है। बीस सूत्री की बैठक में जिला से दो सदस्यीय टीम को गठित करते हुए जांच की मांग की जाएगी। मालूम हो कि नगर के हर वार्ड में नाली, गली, पीसीसी रोड बनाने का काम लगा हुआ है, जिसका खर्च एक अरब से उपर तक चला गया है।
नप ने ऐसा खेल खेला है कि सारे कार्य विभागीय कराए जा रहे हैं। सभी कार्य का ठेकेदार उस वार्ड के पार्षद को बना दिया गया है। ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि कार्यों में कितनी अनियमितता बरती गई होगी।