डुमरांव में पूरे दिन लगा रहा जाम, परेशान रहे परीक्षार्थी और यात्री

नगर को जाम की समस्या से छूटकारा नहीं मिल रहा है। जाम की समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती जा रही है। बुधवार को नगर की मुख्य सड़क पूरे दिन जाम लगी रही और इस जाम में आम लोग पीसते रहे। सबसे अधिक परेशानी परीक्षार्थियों को उठानी पड़ी। जाम से मुक्ति दिलाने के लिये पुलिस भी निष्क्रीय बनी रही। इधर लोग इस कड़ी धूप में समानों को लेकर पैदल घुमते रहे।

डुमरांव में पूरे दिन लगा रहा जाम, परेशान रहे परीक्षार्थी और यात्री

 केटी न्यूज/डुमरांव  

नगर को जाम की समस्या से छूटकारा नहीं मिल रहा है। जाम की समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती जा रही है। बुधवार को नगर की मुख्य सड़क पूरे दिन जाम लगी रही और इस जाम में आम लोग पीसते रहे। सबसे अधिक परेशानी परीक्षार्थियों को उठानी पड़ी। जाम से मुक्ति दिलाने के लिये पुलिस भी निष्क्रीय बनी रही। इधर लोग इस कड़ी धूप में समानों को लेकर पैदल घुमते रहे।

सबसे अधिक परेशान महिलाएं और बच्चों को देखा गया। मां छोट बच्चे को अपने गोद में उठाए बड़े को आंचल के छांव में छिपाए इधर-उधर भागती रही। यह समस्या एक दिन का नहीं है, सुबह आठ बजे से रात्रि 9 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री रहती है, बावजूद बड़े वाहन प्रवेश कर जाते हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

 मालूम हो की फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा हो गया है, जिससे राज हाईस्कूल से लेकर ट्रेनिंग स्कूल तक नगर की मुख्य सड़क एनएच-120 सीमट कर दस से बारह फीट पर आ गई है। नागरिकों का कहना है कि अतिक्रमण नप के अकर्मण्यता के कारण हो रहा है, कुछ कमी यहां के थाने की भी है।

मालूम हो कि इस समय विभिन्न परीक्षाओं का दौर चल रहा है, जिससे पूरे दिन परीक्षार्थियों का आने-जाने का सिलसिला बना रहता है। परीक्षा शुरू होने से पहले और परीक्षा समाप्त होने के बाद जाम की समस्या और बढ़ जाती है। इस दौरान पुलिस व्यवस्था सही रहने और नो इंट्री के बाद बड़े वाहनों के प्रवेश कर जाने से जाम की समस्या गंभीर हो जाती है।

जाम लगने वाली सारी समस्यों का यदि निदान हो जाता है तो जाम की समस्या से छूटकारा नगरवासियों को मिल सकता है।