'उड़ान दीदी फाउंडेशन' ने 'अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस' से पूर्व जागरूकता के लिए बांटे सैनेटरी पैड

28 मई 2024 को विश्व 10वां 'अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस' मना रहा है। इस अवसर पर आज 'उड़ान दीदी फाउंडेशन' की संस्थापक व उड़ान दीदी श्रीमती प्रीति वर्मा ने बक्सर के स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया।

'उड़ान दीदी फाउंडेशन' ने  'अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस' से पूर्व जागरूकता के लिए बांटे सैनेटरी पैड
Udaan Didi Foundation

केटी न्यूज़/बक्सर

28 मई 2024 को विश्व 10वां 'अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस' मनाया जाता है । इस अवसर पर जागरूकता को लेकर  28 मई से पूर्व आज 'उड़ान दीदी फाउंडेशन' की संस्थापक व उड़ान दीदी श्रीमती प्रीति वर्मा ने बक्सर के लालगंज, इटाढ़ी रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में स्कूल जाने वाली किशोरियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम में शामिल सदस्य थे गोलू कुमार, रिंकू देवी, अंशु यादव, आनंद और योगेश।

इस प्रोग्राम में मासिक धर्म से जुड़ी सभी भ्रांतियों और शंकाओं को दूर किया गया।इसके साथ ही कार्यक्रम में आई 100 लड़कियों के बीच सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया गया। मीडिया से बात करते हुए श्रीमती प्रीति वर्मा ने कहा कि आजकल मासिक धर्म के दौरान एक महिला या लड़की सिर्फ सेनेटरी पैड का उपयोग करके और स्वच्छता बनाए रखकर कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकती है। हमारे समाज में अभी भी मासिक धर्म को लेकर बहुत सारी पुरानी रूढ़ियाँ और मिथक हैं जो वैज्ञानिक रूप से सत्य नहीं हैं।

उड़ान दीदी फाउंडेशन बक्सर में महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक गैर-लाभकारी संगठन है। सशक्तिकरण, समानता और करुणा के सिद्धांतों पर स्थापित हमारा संगठन महिलाओं और बच्चों को उनकी पूरी क्षमता का एहसास कराने और अपने समुदायों में बदलाव के एजेंट बनने के लिए सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास करता है। अभिनव कार्यक्रमों और साझेदारियों के माध्यम से, हम शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आर्थिक अवसरों और वकालत की पहलों तक पहुँच प्रदान करते हैं, जिसका उद्देश्य बाधाओं को तोड़ना और अधिक न्यायसंगत और समावेशी समाज बनाना है। पारदर्शिता, जवाबदेही और सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, उड़ान दीदी फाउंडेशन एक ऐसी दुनिया बनाने का प्रयास करता है जहाँ हर महिला और बच्चा फल-फूल सके और दुनिया में सकारात्मक योगदान दे सके।"वहीं हम डीएवी के प्रिंसिपल सर वी आनंद कुमार और छात्र समन्वयक रीना मैम के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिन्होंने अपने स्कूल परिसर में मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम लागू करने में उड़ान दीदी फाउंडेशन का समर्थन किया।