प्रशासन की मतदाताओं के लिए 'लक्की ड्रा' की स्कीम,लाटरी में टीवी,फ्रिज और हीरे की अंगूठी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने अनोखा तरीका अपनाया है।मतदान बढ़ाने के लिए हर बूथ पर भोपाल प्रशासन ने आकर्षक पुरस्कारों की लॉटरी योजना शुरू की।

प्रशासन की मतदाताओं के लिए 'लक्की ड्रा' की स्कीम,लाटरी में टीवी,फ्रिज और हीरे की अंगूठी
Lucky Draw

केटी न्यूज़/भोपाल

भोपाल प्रशासन ने मतदान बढ़ाने के लिए एक अनोखी तरकीब निकली जो काबिले तारीफ है।दरअसल आप सभी जानते है कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है।इस दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने अनोखा तरीका अपनाया है।मतदान बढ़ाने के लिए हर बूथ पर भोपाल प्रशासन ने आकर्षक पुरस्कारों की लॉटरी योजना शुरू की।इस लॉटरी योजना में हर बूथ पर तीन लकी ड्रॉ रखने का फैसला किया गया।जिसमें गिफ्ट के तौर पर अमेरिकन हीरे की अंगूठी, टीवी और फ्रीज आदि रखे गए।प्रशासन के इस कदम का मकसद मध्य प्रदेश में बीते दो चरणों में घटते वोट प्रतिशत को बढ़ाना का था।

भोपाल प्रशासन द्वारा की गई इस बेहतरीन पहल की अब काफी चर्चा हो रही है।मतदान के दौरान लोगो ने यह इनाम भी जीते।भोपाल प्रशासन की ओर से मंगलवार को पहला लकी ड्रॉ चार इमली बूथ पर हुआ।जिसमें यग्गोज साहू नाम के व्यक्ति ने हीरे की अंगूठी जीती है।इसके अलावा आनंद विहार स्कूल केंद्र पर प्रेमवती कुशवाहा, हमीदिया कॉलेज केंद्र पर अयान खान और चांदबाद नगर निगम कार्यालय केंद्र पर छाया सैनी ने भी हीरे की अंगूठी जीती है।भोपाल के 2,000 से अधिक मतदान केंद्रों में से प्रत्येक पर 3 लकी ड्रॉ निकाले गए। इनमें रेफ्रिजरेटर और टेलीविजन से लेकर हीरे की अंगूठी तक के पुरस्कार शामिल थे।

जानकारी के मुताबिक, भोपाल सीट पर में 60.99 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, राजगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 72.99 फीसदी मतदान हुआ है।लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश में करीब 66 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ है।