पवन सिंह पहुंचे प्राचीन त्रेतायुगिन देव सूर्य मंदिर

भोजपुरी गायक पवन सिंह औरंगाबाद से 18 किलोमीटर दूर प्राचीन त्रेतायुगिन देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की।

पवन सिंह पहुंचे प्राचीन त्रेतायुगिन देव सूर्य मंदिर
Pawan Singh

केटी न्यूज़/दिल्ली

बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं।भोजपुरी गायक पवन सिंह औरंगाबाद से 18 किलोमीटर दूर प्राचीन त्रेतायुगिन देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की।पवन सिंह मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंदिर के दिव्य स्वरूप में विराजमान भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश के प्रतिमा को प्रणाम किया।मंदिर परिसर में न्यास समिति के सदस्यों ने पवन सिंह को माला पहनाकर देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मंदिर के पुजारी राजेश पाठक ने विधि-विधान से पवन सिंह को पूजा-अर्चना कराया।मंदिर के भव्यता और सुंदरता को देखकर भाव विभोर हुए।सूर्य आराधना के बाद पवन सिंह अपने प्रचार अभियान का आगाज करेंगे।

पवन सिंह के आने की सूचना पर काफी संख्या में उनके फैन्स भी पहुंचे हुए थे।इस दौरान पूरा माहौल शोर-शराबा का बना रहा।स्थानीय लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।सुरक्षा को लेकर एसटीएफ जवानों को लगाया गया था।

एनडीए के लिए काराकाट सीट से पवन सिंह की एंट्री को बड़ा झटका बताया जा रहा है।काराकाट सीट से कुशवाहा जाति के दो उम्मीदवार मैदान में हैं।बीजेपी से उपेंद्र कुशवाहा को यहां नुकसान झेलना पड़ सकता है।महागठबंधन के माले से चुनाव लड़ रहे राजाराम सिंह को फायदा होने का अनुमान है।काराकाट लोकसभा सीट बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में राष्ट्रीय लोक मोर्चा  के हिस्से में आई है। इस सीट से आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा खुद चुनाव मैदान में हैं।भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की 'आसनसोल लोकसभा सीट' का ऑफर दिया गया था।पवन सिंह ने बीजेपी के टिकट को ठुकरा दिया।अब काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं।