'सन ऑफ़ बिहार' ने जॉइन की BJP

बिहार के फेमस यूट्यूब मनीष कश्यप बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए।

'सन ऑफ़ बिहार' ने जॉइन की BJP
Manish Kashyap

केटी न्यूज़/दिल्ली

बिहार के फेमस यूट्यूब मनीष कश्यप बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए।बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप को पार्टी में शामिल कराया है।मनोज तिवारी मनीष को मां के साथ बिहार से दिल्ली लेकर आए और आज उन्हें बीजेपी की सदस्यता भी दिलाई।भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद मनीष ने कहा मुझे मेरी मां यहां लेकर आई है।उन्होंने बताया भाजपा सांसद मनोज तिवारी उन्हें दिल्ली लेकर आए हैं।मनीष ने कहा कि इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से बाहर निकल पाया हूं और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो गए।

'सन ऑफ़ बिहार' के नाम से मशहूर यूट्यूबर ने कहा की बिहार को मजबूत करने के लिए मैं भाजपा ज्वाइन की है। बिहार में जो लालू परिवार ने लूट कर बर्बाद किया है,खसोट लिया है पूरे बिहार को, इसलिए मैंने बीजेपी ज्वाइन की है।बीजेपी के साथ मिलकर में बिहार को मजबूत करूंगा।

दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का एक वीडियो मनीष कश्यप ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था। यह वीडियो बनाकर वो कानून के जाल में बुरी तरह फंस गए।वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने इसे भ्रामक बताया था। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी। इसी मामले को लेकर मनीष कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।मनीष को करीब 9 महीने जेल में बिताने पड़े थे। इसके अलावा मनीष की पहचान एक सक्सेसफुल यूट्यूबर की है उनके यूट्यूब पर करीब 8.75 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं वह बिहार से जुड़े कई सामाजिक मुद्दों पर सालों से वीडियो बनाते रहे हैं।

बीजेपी में शामिल होने से पहले मनीष कश्यप ने पश्चिमी चंपारण सीट पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। वह निर्दलीय चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है।इससे पहले वो साल 2020 में वो बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके थे।इसमें उनकी हार हुई थी।