BJP उम्मीदवारों को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा-राज बब्बर

आज कांग्रेस नेता राज बब्बर ने उधमपुर लोकसभा सीट से चुनावी रैली की।

BJP उम्मीदवारों को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा-राज बब्बर
Raj Babbar

केटी न्यूज़/दिल्ली

आज कांग्रेस नेता राज बब्बर ने उधमपुर लोकसभा सीट से चुनावी रैली की।कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह और रमन बाला के समर्थन में में  राज बब्बर ने जन सभा को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में 'इंडिया एलायंस' दिल्ली में सरकार बनाने जा रहा है।महंगाई और बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर कांग्रेस की सरकार काम करेगी।इसके साथ ही अग्निवीर योजना को समाप्त किया जाएगा।राज बब्बर ने कहा कि BJP उम्मीदवारों को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा।पूरा का पूरा जनसैलाब कांग्रेस के समर्थन में उमड़ पड़ा है।

दिग्गज अभिनेता राज बब्बर इस बार किस सीट से चुनाव लड़ेंगे यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। मगर  दावा किया गया है कि कांग्रेस उन्हें 'गुरुग्राम लोकसभा सीट' से भाजपा के 'राव इंद्रजीत सिंह' के सामने उतार सकती है। भाजपा के टिकट पर गुरुग्राम सेइंद्रजीत सिंह तीसरी बार जीत हासिल करने के इरादे से चुनाव लड़ रहे हैं।

राज बब्बर से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी रैली की थी।पीएम ने भाजपा सरकार के काम और उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा था।उधमपुर में विकास का दावा करते हुए मोदी ने यह भी कहा था कि 'मोदी की गारंटी' का मतलब गारंटी के पूरा होने की गारंटी होता है।वहीं कांग्रेस यह दावा कर रही है कि जम्मू संभाग में आने वाली दोनों लोकसभा सीटें कांग्रेस की झोली में आएंगी।