‘वोट देकर आओ, डिस्काउंट लेकर जाओ’ दिल्ली के वोटर्स के लिए स्कीम
दिल्ली के वोटर्स को जागरूक करने के लिए दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने भी अनोखी स्कीम निकाली है।
केटी न्यूज़/दिल्ली
लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताओं को लुभाने के लिए सिर्फ नेता ही नही आम लोग भी सबसे आगे है।मध्यप्रदेश में चुनाव के दौरान लक्की ड्रा निकाला गया था जिसमें वोटर्स को फ्रिज,टीवी और यहां तक की डायमंड की अंगूठी देने का भी प्राइज निकाला था।अब दिल्ली के वोटर्स को जागरूक करने के लिए दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने भी अनोखी स्कीम निकाली है।इस स्कीम का नाम है ‘वोट देकर आओ, डिस्काउंट लेकर जाओ’।दिल्ली की मशहूर मार्केट लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट से बुधवार को इस अभियान की शुरुआत की गई।
25 मई को दिल्ली में वोट डाले जायेंगे।आप दिल्ली में रहते हैं तो 26 मई को दिल्ली के कई बाजारों में ग्राहक इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।डिस्काउंट के लिए वोट डालने के बाद ग्राहकों को सिर्फ अपनी उंगली पर लगी स्याही का निशान दिखाना होगा।जिसके बाद ग्राहक को 5 से 15% तक का डिस्काउंट मिल जायेगा।इसके अलावा ज्वेलरी पर भी 1% का डिस्काउंट दिया जाएगा।
चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि जिस तरह पहले चार चरण में वोटिंग कम हुई है तो दिल्ली में भी ऐसी आशंका है क्योंकि 25 तारीख को शनिवार है और 26 तारीख रविवार की छुट्टी है।इस वजह से लोग दिल्ली से बाहर घूमने जा सकते हैं और वोटिंग परसेंटेज कम रह सकता है।इसीलिए व्यापारी संगठनों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आपस में चर्चा की।जिसके बाद 100 से ज्यादा व्यापारी संगठनों ने यह स्कीम निकाली। दिल्ली के लाजपत नगर, कमला नगर, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक की दरीबा मार्केट, खारी बावली, राजौरी गार्डन, करोल बाग, और नेहरू प्लेस तमाम बड़े बाजार के व्यापारियों ने इस योजना को लेकर सहमति जताई है।इन सभी जगहों पर 5 से 15% का डिस्काउंट दिया जाएगा।
इसके अलावा करोल बाग और पहाड़गंज की सबसे बड़ी होटल एसोसिएशन ने भी एलान किया है कि उनके यहां स्टे करने वाले लोगों को 20% का डिस्काउंट मिलेगा।चांदनी चौक, जामा मस्जिद और दरियागंज के जो छोटे-छोटे गेस्ट हाउस और लॉज है।उन्होंने भी 20% का डिस्काउंट देने की घोषणा की है।दिल्ली की जनता 25 मई को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें, इसी के मद्देनजर व्यापारियों ने यह कदम उठाय है।