इस लड़के ने डाला '8 बार वोट'
एक शख्स 8 बार वोट डालते हुए अपना वीडियो बना रहा है। वीडियो उसने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश
एटा में 7 मई को वोटिंग हुई थी। तीसरे चरण में हुई इस वोटिंग से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।वायरल वीडियो ने सियासत में उबाल ला दिया है।इसमें एक शख्स 8 बार वोट डालते हुए अपना वीडियो बना रहा है। वीडियो उसने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।वीडियो में एक युवक 8 बार से अधिक फर्रुखाबाद से भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को वोटिंग करता नजर आ रहा है।
वीडियो के वायरल होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने वीडियो को एक्स पर साझा कर बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। अखिलेश ने वीडियो शेयर कर पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि 'अगर चुनाव आयोग को लगे कि गलत हुआ है तो कार्रवाई जरूर करे। उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा की बूथ कमेटी नहीं लूट कमेटी है।'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि 'भाजपा लोकतंत्र को लूटने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बनाकर जनादेश को कमजोर करना चाहती है। उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों से अपेक्षा करती है कि वे सत्ता के दबाव में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियां नहीं भूलें।
राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि उसने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है।संबंधित जिला अधिकारी को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इससे पहले भी एमपी के भोपाल लोकसभा सीट के बैरसिया में मतदान केंद्र पर भाजपा नेता का एक नाबालिग बेटे के वोट डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।