मर्यादा पुरुषोत्तम राम की रैली में हुई चोरी
मेरठ में कल 22 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल का रोड शो हुआ था।
केटी न्यूज़/दिल्ली
भारत के 2024 लोकसभा चुनाव का महाकुंभ चल रहा है।4 जून को इस चुनावी दंगल का फैसला होगा कि कौन हारा और कौन जीता।पहले चरण के चुनाव सम्पन्न हो चुके है अब राजनीतिक दलों की दूसरे चरण के चुनाव पर नज़र है।दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।अब सभी दल दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी रैली के लिए निकल पड़े है।
मेरठ में कल 22 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल का रोड शो हुआ था।इस रोड शो में उनके साथ सीता और लक्ष्मण भी थे यानी की दीपिका चिखिलिया और सुनील लहरी।इसी बीच एक अजब घटना हुई।अरुण गोविल को देखकर जनता दोनों हाथ उठाकर जय श्री राम के नारे लगा रही थी।भीड़ में सब अरूण गोविल के साथ दीपिका और सुनील का अभिवादन कर रहे थे।इसी मौके के बीच चोरों ने दर्जन भर से ज्यादा लोगों के पर्स और मोबाइल चोरी कर लिया।एक आदमी के तो 36 हज़ार रुपए चंपत हो गए।मेरठ के नौचंदी थाने में लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।दूसरे चरण के लिए अरुण गोविल चुनावी मैदान में उतरे है।