बड़ी कामयाबी: डुमरांव पुलिस ने किया अंतरजिला चोर गिरोह का उद्भेदन, चोरी के सामान के साथ छह गिरफ्तार
डुमरांव पुलिस ने चोरी के एक मामले का उद्भेदन करते हुए चोरों के अंतर जिला गिरोह को दबोचने में सफलता पाई है। इस दौरान पुलिस ने तीन दिसंबर को डुमरांव के खीरिया ब्रह्म स्थान के समीप स्थित विनोद मिश्रा के घर हुई चोरी का सामान बरामद करने के साथ ही चार शातिर चोरों के साथ ही चोरी के आभूषण खपाने वाले दो सर्राफा व्यवसायियों का पकड़ा है।
-- एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी, गिरफ्तार लोगों में चोरी का माल खपाने वाले दो सर्राफा व्यवसायी भी शामिल
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव पुलिस ने चोरी के एक मामले का उद्भेदन करते हुए चोरों के अंतर जिला गिरोह को दबोचने में सफलता पाई है। इस दौरान पुलिस ने तीन दिसंबर को डुमरांव के खीरिया ब्रह्म स्थान के समीप स्थित विनोद मिश्रा के घर हुई चोरी का सामान बरामद करने के साथ ही चार शातिर चोरों के साथ ही चोरी के आभूषण खपाने वाले दो सर्राफा व्यवसायियों का पकड़ा है।गुरूवार को डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस संबंध में जानकारी दी। एसडीपीओ ने इसे बड़ी कामयाबी माना तथा बताया कि गिरफ्तार चोरों का संबंध अंतरजिला गिरोह से है। इनमें एक कुख्यात चोर भी शामिल है, जिस पर पूर्व में बक्सर के विभिन्न थानों समेत रेल पुलिस में कुल आधा दर्जन मामले दर्ज है।

-- एसडीपीओ की सक्रियता व वैज्ञानिक अनुसंधान से मिली सफलता
एसडीपीओ ने बताया कि तीन दिसंबर 2025 को डुमरांव के खीरिया ब्रह्म स्थान के समीप स्थित विनोद मिश्र के घर चोरी हुई थी। इस मामले के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था।इस एसआईटी ने वैज्ञानिक अनुसंधान व मानवीय सूचनाओं के सहारे इस घटना में डुमरांव के छठिया पोखरा निवासी कुख्यात चोर भुलन डोम पिता राजेश डोम, जवाहिर मंदिर की गली निवासी प्रिंस कुमार पिता अशोक कुमार, आभूषण व्यवसायी डुमरांव चौक रोड निवासी ध्रुप कुमार पिता यशपाल सिंह, बंधन पटवा रोड निवासी राजकुमार सोनार पिता अशोक सोनार तथा भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के छोटकी ससरांव निवासी लालबाबू डोम पिता स्व. भिखारी डोम शामिल है।

इनके पास से विनोद मिश्र के घर से चोरी गया चांदी का पांच सिक्का, एक जोड़ी चांदी की पायल, सोने की एक छुछी तथा तीन कंबल भी बरामद हुआ है। इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के आलावे डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार, एसआई रविशंकर पांडेय, एएसआई विपीन कुमार तथा डीआईयू व डुमरांव थाने की सशस्त्र बल शामिल थे। एसडीपीओ ने इसे बड़ी उपलब्धि माना है तथा बताया कि गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

