शराब लदी आल्टो कार बरामद, तस्कर फरार, जांच में जुटी पुलिस ,डुमरांव पुलिस ने शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात गुप्त सूचना पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के जोकही के पास से एक आल्टो कार से 384 लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि, पुलिस के आने से पहले तस्कर फरार हो गए थे। कार को जब्त करने के साथ ही पुलिस उसके नंबर के आधार पर तस्करों की पहचान में जुट गई है।

शराब लदी आल्टो कार बरामद, तस्कर फरार, जांच में जुटी पुलिस ,डुमरांव पुलिस ने शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

- कार से देशी व विदेशी ब्रांड के कुल 384लीटर शराब बरामद, वाहन जांच के दौरान मुफस्सिल थाने की पुलिस को मिली सफलता

केटी न्यूज/डुमरांव/नावानगर/चौसा

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात गुप्त सूचना पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के जोकही के पास से एक आल्टो कार से 384 लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि, पुलिस के आने से पहले तस्कर फरार हो गए थे। कार को जब्त करने के साथ ही पुलिस उसके नंबर के आधार पर तस्करों की पहचान में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लदी एक कार चुन्नी गांव की तरफ जाने वाली है। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम जोकही गांव के पास उक्त कार सवार लोगों को पकड़ने के फिराक में जाल बिछा तैयार हो

गई। लेकिन, तस्कर पुलिस को आते देख थोड़ा दूर पहले ही आल्टो कार को रोक उसमें से अंधेरे का लाभ उठा भाग खड़े हुए। पुलिस पहुंच कार को कब्जे में ले जब तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब की बोतले बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस उक्त कार को लेकर थाने आई। कार में 35 पेटी में 1575 टेट्रा पैक देशी ब्लू लाइम, आठ पेटी में 384 टेट्रा पैक अंग्रेजी 8 पीएम शराब कुल 384.12 लीटर शराब पाई गई। आल्टो कार व शराब की जब्त की कार्रवाई की गई।

वही, पुलिस तस्कर की पहचान में जुट गई है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में अज्ञात तस्करों पर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही तस्करों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है कि होली के मद्देनजर शराब तस्कर बड़े पैमाने में शराब की खेप मंगाने के प्रयास में जुट गए है। जबकि पुलिस भी उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।

डुमरांव पुलिस ने शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

होली महापर्व को लेकर पुलिस ने शराब और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मंगलवार की शाम स्थानीय पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर करीब 19 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पकड़ा गया धंधेबाज रजडीहा का रहने वाला सुरेन्द्र यादव और नोनियापुरा का रहने वाला रामरतन कुमार बताया जाता है।

अपर थानाध्यक्ष संजीत शर्मा ने बताया कि आरोपी रामरतन कुमार नन्दन गांव के इलाके में शराब की होमडेलीवेरी कर रहा था पुलिस ने इसे शराब के साथ नन्दन गांव के समीप पकड़ा जबकि सुरेंद्र यादव को रजडीहा गांव के समीप शराब बेचते पकड़ा गया दोनो आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

25 लीटर शराब के साथ एक महिला समेत दो कारोबारी गिरफ्तार 

नावानगर एवं सिकरौल पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र से शराब की खेप के साथ एक महिला समेत दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी में किरनी गांव के अजय यादव उर्फ करिया है। जबकि महिला कारोबारी सिकरौल थाना क्षेत्र के तेतरहर गांव की है। पुलिस ने किरनी गांव से 15 लीटर शराब बरामद किया है। वही महिला कारोबारी के पास से 10 लीटर देशी शराब पुलिस के हाथ लगी है।

दोनों कारोबारी पर पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। नावानगर थानाध्यक्ष डॉ नंदू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि एक कारोबारी किरनी गांव से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने सोमवार की देर शाम उक्त गांव के चिन्हित स्थान पर छापेमारी किया।

छापेमारी के दौरान अजय यादव को शराब के साथ रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़ा गया कारोबारी के पास दो गैलानो में 15 लीटर महुआ शराब था। वही सिकरौल पुलिस ने गुप्त सूचना पर महिला तस्कर के पास से 10 लीटर देशी शराब बरामद किया। साथ ही महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।