चंदा देने से इंकार करने पर दो दिन बाद ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट, चार लोग जख्मी

सोनवर्षा थाना क्षेत्र के पनियारी गांव के पास चंदा देने से इंकार करने पर दो दिन बाद ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।

चंदा देने से इंकार करने पर दो दिन बाद ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट, चार लोग जख्मी

केटी न्यूज/नावानगर  

सोनवर्षा थाना क्षेत्र के पनियारी गांव के पास चंदा देने से इंकार करने पर दो दिन बाद ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस मारपीट में ट्रैक्टर चालक समेत चार लोगों को जख्मी होने की जानकारी मिल रही है। जिनका इलाज नावानगर सीएचसी में कराने की बात ग्रामीणों ने बताया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व पनियरी गांव के युवक नहर मार्ग पर बैरियर लगाकर रविदास पूजा के लिए चंदा मांग रहे थे। उसी दौरान कोरान सरैया ईट भट्ठा पर से ईट लेकर दो ट्रैक्टर गुजर रही थी। युवकों ने ट्रैक्टर रोक चंदा की मांग की। जिसपर दोनों ट्रैक्टर चालक ने चंदा देने से इंकार करते हुए आगे बढ़ गए। फिर क्या चंदा मांग रहे युवकों ने दोनों ट्रैक्टर चालक के प्रति नाराज हो गए थे।

शनिवार को पुनः दोनों ट्रैक्टर चालक ईट का टुकड़ा लेकर पनियारी गांव आ रहे थे। तभी उन युवकों ने ट्रैक्टर चालकों को चिन्हित कर मारपीट करने लगे। यह देखकर बीच बचाव करने पहुंचे ग्रामीणों के साथ भी युवकों ने मारपीट किया। जिसमें ट्रैक्टर चालक समेत चार लोग जख्मी हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए नावानगर सीएचसी भेजा। इस संबंध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष को थाना पर बुलाकर पूछताछ की जा रही है। आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर कर्रवाई की जाएगी।