ब्रह्मपुर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मुखर हुए लोग, पुलिस को आवेदन दे रोक लगाने की हुई मांग

ब्रह्मपुर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मुखर हुए लोग, पुलिस को आवेदन दे रोक लगाने की हुई मांग

- मादक पदार्थो की तस्करी रोकनेे के लिए थाना पहुंचे थे साढ़े चार सौ लोग

- लोगों का आरोप मादक पदार्थो के सेवन से बढ़ रहा है अपराध, बर्बाद हो रही है पीढ़िया

फोटो - थाना में आवेदन देने पहुंचे लोग

केटी न्यूज/ ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर में मादक पदार्थ ( हेरोइन ) की तस्करी रोकने के लिए स्थानीय लोग मुखर हो गए है। सोमवार को ब्रह्मपुर थाना पहुंचे ब्रह्मपुर नगर पंचायत क्षेत्र के साढ़े चार सौ लोगों ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि यहा खुलेआम हेरोइन की बिक्री व सेवन किया जा रहा है। लोगों का कहना था कि मादक पदार्थो के सेवन से जहा किशोर व युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है वही कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। जबकि इसके लत को पूरा करने के लिए नशेड़ी छोटी-मोटी चोरियों से लेकर लूट जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देते है। लोगों का कहना है कि ब्रह्मपुर से लगायत रघुनाथपुर इलाके में कई जगहों पर हेरोइन की बिक्री करने वाले सक्रिय है।

जबकि इसका सेवन करने वाले भी दूर दूर से आते है। पूरे दिन इस क्षेत्र में लोग मादक पदार्थों के नशे में झूमते रहते है। जबकि पुलिस सबकुछ जानते हुए भी मौन साधे रहती है। लोगों ने आरोप लगाया कि पहले भी कई बार इस क्षेत्र से हेरोइन तथा मादक पदार्थों के तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जो इस क्षेत्र में फल फूल रहे इस धंधे को प्रमाणित करती है। बावजूद पुलिस ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करने के बजाए मौन साधे हुए है। जिसका खराब परिणाम समाज खासकर किशोरों व युवाओं पर पड़ रहा है। लोगों ने पुलिस को आवेदन देकर भी मादक पदार्थों के तस्करी पर लगाम लगाने की मांग की है और कहा है कि यदि पुलिस जल्दी इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि डुमरांव अनुमंडल के ब्रह्मपुर के साथ ही कोरानसराय व डुमरांव थाना क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कुख्यात रहा है। लेकिन पहली बार इसके खिलाफ लोगों के सार्वजनिक रूप से मुखर होने के बाद पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ गई है।