वायनाड छोड़कर भाग जाएंगे शहजादे'राहुल गांधी'-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

वायनाड छोड़कर भाग जाएंगे शहजादे'राहुल गांधी'-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi Raily

केटी न्यूज़/दिल्ली

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल देश में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है।मैं वोटिंग करने वाले सभी लोगों को खासतौर पर पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं को बहुत बहुत बधाई देता हूं।

इसी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।पीएम ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के शहजादे को अमेठी से भागना पड़ा था वैसे ही अब वायनाड छोड़कर भाग जाएंगे। इस बार केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं।वह पहले कांग्रेस की परंपरागत सीट 'अमेठी' से चुनाव लड़ते थे।साल 2019 में वह इस सीट से हार गए थे।स्मृति ईरानी को इस सीट से जीत हासिल हुई थी।BJP ने एक बार फिर से स्मृति ईरानी को यहां से टिकट दिया है।कांग्रेस ने अभी तक अमेठी में उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।

पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर भी तंज कसा और कहा कि कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे, वे इसबार राज्यसभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं।सोनिया गांधी इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हैं। वह राजस्थान से राज्यसभा पहुंची हैं।

पीएम मोदी ने विपक्षी 'इंडिया गठबंधन' पर भी निशाना साधा।उन्होंने कहा कि वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे इंडिया अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं।पीएम ने आगे कहा कि ये लोग दावा जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं।