चुनाव 2024 में 97.6 करोड़ मतदाता तय करेंगे सत्ता का भविष्य
एक बार फिर मतदाताओं के वोट की पावर देखने को मिलेगी। इस बार कुल 97.6 करोड़ मतदाता देश का भविष्य और सरकार तय करेंगे।
केटी न्यूज़/दिल्ली
लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का एलान हो गया है। इस बार चुनाव का आयोजन सात चरणों में किया जाएगा।एक बार फिर मतदाताओं के वोट की पावर देखने को मिलेगी। इस बार कुल 97.6 करोड़ मतदाता देश का भविष्य और सरकार तय करेंगे।चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारत में कुल मतदाताओं की संख्या 97.6 करोड़ है।
आंकड़ों के हिसाब से समझे मतदाता गणना
कुल मतदाता - 96,8821,923
पुरूष मतदाता - 49,7231,994
महिला मतदाता - 47,1541,888
ट्रांसजेंडर - 48,444
दिव्यांग - 88,35,449
उम्र के हिसाब से मतदाता गणना
18-19 साल के मतदाता - 1,84,81,610
20-29 साल के मतदाता - 19,7437,610
80 साल से उपर के मतदाता - 1,8592,918
100 साल ज्यादा उम्र के मतदाता - 2,38,791