'कैलिफोर्निया' से वोटिंग करने बिहार आया ये कपल
कैलिफोर्निया लॉस एंजिल्स में रहने वाला यह कपल खास तौर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भारत लौटा
केटी न्यूज़/बिहार
वोट और चुनाव को लेकर बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के कुतुबपुर के रहने वाले आशुतोष और रीमा कुमारी की कहानी काफी इंस्पायर करती है।मजबूत लोकतंत्र के लिए एक वोट की अहमियत क्या होती है? अगर इस सवाल जवाब जानना है तो आपको बिहार के इस खास कपल की ख़बर जरूर पढ़नी चाहिए।लोकतंत्र के इस पर्व को मनाने के लिए कैलिफोर्निया लॉस एंजिल्स में रहने वाला यह कपल खास तौर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भारत लौटा है।
आशुतोष सिंह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स अपने परिवार के साथ रहते हैं।आशुतोष ने बताया कि पहले उन्हें 19 अप्रैल को कैलिफोर्निया से दुबई होते इंडिया आना था लेकिन, वहां तेज बारिश होने लगी।उन्होंने 29 अप्रैल को वहां से अपनी फ्लाइट ली और भारत अपने घर पहुंचे।आशुतोष ओर उनकी पत्नी रीमा कुमारी मानती हैं कि देश-विदेश में मोदी जी ने बहुत नाम किया है।हर जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम का चर्चा होती है।नरेंद्र मोदी जब विदेश में आते है तो ऐसा लगता है कोई परिवार का सदस्य आया है।
जब यह दंपति वोट देने के लिए अपने गांव पहुंचा तो परिवार के लोगों मे भी काफी खुशी देखने को मिली।आशुतोष के पिता अवधेश सिंह और मां सुधा कुमारी का कहना है कि विदेश में रहने वाले लोग सिर्फ पर्व-त्योहार में अपने घर आते हैं।चुनाव भी एक बड़ा उत्सव है जिसको मनाने के लिए बहु और बेटा गांव पहुंचे हैं।
विदेश से वोट देने हाजीपुर पहुंचे इस कपल का मानना है कि 'वैशाली' लोकतंत्र की जननी है।ऐसे में देश को मजबूत करने के लिए वोट देना जरूरी होता है।इस कपल का कहना है कि जिस तरह से विदेशो में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं
और अपने देश को मजबूत बनाते हैं।उसी तरह हमें भी लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।