मनोज तिवारी को पवन सिंह ने दिया करारा जबाब मां ने उन्हें सौंपा है काराकाट की जनता की सेवा के लिए
पवन सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
केटी न्यूज़/बिहार
भोजपुरी के पावर स्टार अभिनेता पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।बिहार में काराकाट लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका है।इससे राजनीतिक तापमान बढ़ गया है।पवन सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने मनोज तिवारी के बयान पर कहा है कि मनोज तिवारी मेरे बड़े भाई हैं। ये सच है कि पिछले कुछ समय से उनसे कोई बात नहीं हुई है। जहां तक काराकाट से चुनाव लड़ने की बात है तो उन्होंने अपनी मां को वचन दिया है।मां ने काराकाट की जनता की सेवा के लिए उन्हें सौंपा है।ऐसे में मां के वचन के सामने अन्य कोई बात सामने नहीं आ सकती। ऐसे में पीछे हटने का सवाल ही नहीं है।
इस बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पवन सिंह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।मनोज तिवारी ने कहा है कि पवन सिंह छोटे भाई की तरह हैं और हम दोनों के बेहतर संबंध हैं।मैं पवन सिंह को मनाने की कोशिश करूंगा और उन्हें उम्मीद है कि पवन सिंह उनकी बात को नहीं टालेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पवन सिंह राष्ट्रवादी शख्स हैं।अभी पवन सिंह अपने रास्ते से भटक गये हैं।वहीं काराकाट के एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सांसद मनोज तिवारी सोशल गतिविधि से जुड़े हुए हैं और एनडीए के बड़े नेता हैं।ऐसे में वे सांसद मनोज तिवारी उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने काराकाट आ सकते हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने पवन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता जिसके साथ हैं उसके सामने कोई चुनौतियां नहीं है,अगर कोई व्यक्ति सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हुआ है तो उसका राजनीति में स्वागत है, लेकिन सिर्फ फिल्म अभिनेता हो जाने से समाज में समर्थन मिल जाए ऐसा संभव नहीं लगता है।